जयपुर । पंचायत राज एवं आपदा राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रदेश सह प्रभारी राजस्थान गो संसद ताराचंद कोठारी की मांग पर राज्य मंत्री देवासी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जो माता को राज्य माता घोषित करने की मांग को सही बताते हुए क्रमांकः रा.मं./ओ.डी/2024/2447 दिनांक 16/10/24 के द्वारा प्रस्तुत पत्र जो कि गौमाता को राज्यमाता घोषित करवाने के संबंध में है, को आवश्यक कार्यवाही हेतू मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भिजवा दिया गया है।
