राजकीय विद्यालयों मे डीएमएफटी फण्ड / समसा योजना से कार्य स्वीकृत करने की अनुशंसा

सिरोही। संसदीय क्षेत्र जालोर – सिरोही नेट जिला कलक्टर सिरोही को पत्र लिखकर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण / मरम्मत कार्य / उपकरण इत्यादि की आवश्यकता होने से विधालय एवं छात्र हित मे उपरोक्त कार्यों को डीएमएफटी फण्ड अथवा समसा योजना से स्वीकृत करवाये जाने की अनुशंसा की।
वर्तमान सत्र में डीएमएफटी फण्ड / समसा योजना से जिले के विभिन्न विधालयों में प्रस्तावित कार्यों में उक्त सारणी में अंकित विधालयों में निर्माण कार्य/मरम्मत कार्य / उपकरण इत्यादि को सम्मिलित किया जाकर कार्य की स्वीकृत करने की अनुशंसा की।
