Search
Close this search box.

दीपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत गोयली ने कस्बे में चलाया स्वच्छता अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही/गोयली ।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत गोयली में सरपंच राजू कुंवर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कस्बे के आम चोहटे सहित पूरे कस्बे में मजदूरों जेसीबी की सहायता से बबूल की झाड़ियों को हटाया। साथ ही अन्य कई जगहों पर पड़े कचरे को एकत्रित कर कस्बे से बाहर डाला।

सरपंच राजू कुंवर ने बताया कि दीपावली के पर्व को लेकर पूरे कस्बे के विभिन्न गली माेहल्लाें में ग्राम पंचायत द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर साफ-सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इस दाैरान कई महीनाें से जगह- जगह लगे गंदगी के ढेर व कीचड़ से सने रास्ताें काे ट्रेक्टर द्वारा मिट्टी से समतलीकरण करवाने के अलावा गंदगी काे उठवाकर आबादी क्षेत्र से दूर डलवाने का काम जारी है। रास्ताें के बीच में आने वाली कंटीली झाड़ियों काे कटवाने के साथ ही नालियाे की भी पूरी सफाई करवाई जा रही है। सरपंच कुंवर ने बताया कि जनता से किये गये वादे के अनुसार गांव काे साफ व स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता है। गंदगी में अनेक बीमारियां पनप रही है जाे मानव शरीर के लिये घातक हैं।गांव की साफ सफाई व स्वच्छता में ग्रामीणाे का भी याेगदान जरूरी है।

समाजसेवी नाथूसिंह सोलंकी ने बताया कि दीपावली पर्व काे लेकर खासताैर से चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत पंचायत के अधीन गांव गोयली व सारणेश्वर जी दोनों गांवों में साफ सफाई करवाई जा रही हैं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें