बेसवा-: बेसवा में सैयद समाज की एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए आयोजन समिति का हुआ गठन । BPL के कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से सैयद नदीम GM को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना तथा जॉइंट सेकेट्री के पद पर सैयद इरशाद को चुना । फाउंडर सैयद मुर्शिद ने बताया कि आगामी माह में सैयद समाज की लगभग 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी । आयोजन समिति के CEO पद सैयद आसिफ बेसवा को चुना गया । ऑर्गनाइजर सैयद अमन व सैयद आसिफ ने बताया कि इस टूर्नामनेट में बेसवा,झुंझुनूं, लाडनूँ, डीडवाना, फतेहपुर,नागौर,सुजानगढ, जोधपुर, आदि के सैयद समाज के खिलाड़ी खेलेंगे तथा जल्द ही आयोजन की डेट घोषित की जाएगी ।

