Search
Close this search box.

बुधवार को जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर रिप्लेस होंगे आधारभूत ढांचे वाले 500 कनेक्शन 10 दिन में होंगे शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोढा ने विद्युत वितरण निगम कम्पनी के चैयरमेन एवं प्रबंध निदेशक से की बात

जिला युवक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बिजली समस्याओं को लेकर धरना आयोजित

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के नेतृत्व में गोयली रोड स्थित जिला युवक कांग्रेस के तत्वावधान में बिजली की समस्याओं को लेकर धरना दिया दिया। धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम कम्पनी जयपुर, जोधपुर, अजमेर की चैयरमेन आरती डोगरा से मोबाईल पर बातचीत कर सिरोही जिले में उत्पन्न हो रही बिजली की समस्या से अवगत कराया। लोढा ने उन्हें बताया कि सिरोही जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर को 10-10 दिन तक रिपलेस नही किया जा रहा है। मांग पत्र भरने के एक साल बीत जाने के बाद भी 2531 कनेक्शन लंबित पडे है। जिन 35 केवी जीएसएस का डेढ वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ था उनका कार्य ठप्प पडा हुआ है। किसानों को सवेरे के ब्लॉक में कम वॉल्टेज की बिजली दी जा रही है जिससे तार एवं मोटरें जल रही है। इस पर डोगरा ने कहां कि वे प्राथमिकता के आधार पर बिजली की स्थिति में सुधार के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ भंवरलाल को निर्देशित करेंगी। इसके बाद लोढा ने जोधपुर डिस्कॉम निदेशक डॉ भंवरलाल से भी दूरभाष पर बातचीत की जिन्होने इसी सप्ताह सिरोही आकर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा करने के प्रति आश्वस्त किया। इसके बाद धरनास्थाल पर बैठे पूर्व विधायक संयम लोढा से विद्युत विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता तरूण खत्री, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोढा से बातचीत की। इस दौरान ने बिजली की समस्याओं का मांग पत्र सौपा जिसकी मांग पर सहमति जताते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने कहां कि जले हुए ट्रांसफार्मर कल रिपलेस कर देंगे, आधारभूत ढांचा जिन कनेक्शनों का तैयार हो चुका है उन सभी को जोडकर 10 दिन में बिजली आपूर्ति शुरू कर देंगे। शेष बचे हुए विद्युत कनेक्शन जिनके मांग पत्र भरे हुए 31 मार्च से पूर्व जोड देंगे। सनपुर जीएसएस 31 मार्च तक चालू कर देंगे। वाण-सिलदर बिजली विभाग के ठेकेदार को बुलाकर शीघ्र बंद पडे हुए कार्य को शुरू करवायेंगे। शेष मांगो के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा देंगे।

लोढा ने कहां कि आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहां कि शिवगंज तहसील के जले हुए ट्रांसफार्मर को जले हुए महीने बीत रहे है लेकिन उसको रिपलेस अभी तक नही किया गया। ढाई हजार कनेक्शन लंबित पडे हुए है।सिरोही खंड में 1251, आबूरोड खंड में 293, रेवदर खंड 287 कनेक्शन लंबित है। सामान्य श्रेणी के 1386, अनुसूचित जाति 383, अन्य 574 कनेक्शन लंबित है। जिले के अधिकारी सप्ताह में समस्याओं की समीक्षा की बैठक करते है लेकिन उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है। युवक कांग्रेस के धरने के बाद सिरोही के मंत्री से मिल रहे है, 11 माह हो गये थे कब मंत्रीजी कहां थे, धरने की चेतावनी देने के बाद ये सब नाटक करने की कहां जरूरत है। सिलदर, सनपुर, वाण में 33 केवी जीएसएस का कार्य शुरू किया था लेकिन 12 माह हो गये कार्य बिलकुल बंद पडा हुआ है। लोढा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आप जनता की समस्याओं का समाधान करें, आप समाधान कर दोंगे तो हमे धरना देने की कोई जरूरत ही पडेगी। हम गरीब, मजदूर, किसान की बात और उनकी समस्या रखने आये है।

गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए- पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि 1932 से 2013 से कशमीर में गौ हत्या बंद थी तो भाजपा ने काश्मीर में गौ हत्या शुरू कर दी। शंकराचार्य जी ने बयान दिया है कि पठानकोर्ट के
रास्ते से ट्रको में भरकर गायो को काश्मीर पहुंचाया जा रहा है। राजस्थान में कुछ विधायको ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गायो को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की, हम कहना चाहते है कि गाय को राज्य माता का दर्जा की जगह राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखना पडे तो लिखो, हम भी साथ है। भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर वोट लेना चाहते है, गायो के संरक्षण से इन्हें कोई सरोकार नही है। 2014 से 2024 में भारत गाय का मांस बेचने में अग्रणीय देशो की तुलना में सबसे आगे है।गाय को वोट का माध्यम नही बनाये, सेवा का माध्यम बनाये।

लोढा ने कहां कि सिरोही की नंदी शाला को 2 हजार बीघा जमीन दी, 5 करोड पर दिये। डेढ करोड रूपये पिछले साल दे दिया, कार्य पूरा हो गया, कार्य पूरा होने की रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी।राजस्थान सरकार गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत भी कहकर चले गये। नंदी शाला के पडे हुए पैसे नही मिलने के कारण पथमेडा जैसी संस्थान को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडा। लोढा ने कहां कि मै चुनाव जरूर हारा हूं, हिम्मत नहीं। जहां भी किसी को जरूरत पडेगी, किसी को पीडित करोंगे मैं हर वर्ग के साथ पहले भी खडा रहा हूं और आगे भी रहूंगा। सिरोही जिले की कई लडकियों की गुमशुदगी दर्ज है लेकिन अभी तक उनका कोई अता पता नही है। उन माता पिता से जाकर पूछो जिनकी बेटियां लापता है और उनका अभी कुछ पता नही चला। उन्होंने धरना स्थल पर आए पुलिस जाब्ते से कहा कि हम शांति प्रिय लोग हैं हम पर समय खराब नहीं करे। आप तो कलेक्टर कार्यालय से चंदन का पेड़ चुराने वाले को पकड़े, फुगनी में पांच, नून गांव में तीन, सिरोड़की में तीन, अन्दरा थाने में एक ही दिन में तीन चोरी करने वालो को पकड़ने में अपना समय लगाए।

सरंपचों से कमीशन मांगा जा रहा है- लोढा ने कहां कि सरपंच कोई भी कार्य के लिए पंचायत समिति जाते है तो 8 प्रतिशत की बात करते है एवं जिला परिषद
में लगाये गये टीनशेड कार्य के पैसे लेने गये तो अधिकारी कर्मचारी सिस्टम की बात करते है। विपक्ष को कभी कमजोर नही करना चाहिए, चुने हुए जनप्रतिनिधियों से कमीशन मांगा जा रहा है। अगर कोई सरपंच उनके गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी जाती है।

प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी ने कहां कि बिजली ऐसी चीज है जिसकी प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत है। धरने की सूचना मिलते ही सिरोही के पंचायतीराम मंत्री ऊर्जा मंत्री से मिल रहे है, इससे पहले कहां थे, धरना की सूचना मिलते ही आपको ऊर्जा मंत्री से मिलना पड रहा है। प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक, सांसद आपके उसके बाद भी जनता की समस्या तस की तस बनी हुई है। मंत्रीजी सिरोही रूकते नही है, मुंडारा चले जाते है, यहां नही रूकते क्योकि जनता समस्याओं को लेकर घेर लेगी।

युवक कांग्रेस ने ये सौपा मांग पत्र- युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौपकर मांग=पत्र भरने के बाद भी कई महिनो से लंबित किसानों के बिजली कनेक्शन तत्काल जारी करवाने, जला हुआ ट्रांसफॉर्मर तीन दिन में बदलकर किसानों को राहत देने, किसानों को कुंओ पर सिंगल फेज कनेक्शन जारी करने, किसानों को छह से आठ घंटे बिजली की थी फेज बिजली आपूर्ति करने, वीसीआर के नाम पर किसानों के साथ हो रही लुट को तत्काल प्रभाव को रोकने, घरेलु बिजली उपभोक्ताओ के लिए बंद की गई सब्सिडी लागू करवाने की मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, सभापति महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड, किशोर पुरोहित, मेरमांडवाडा सरपंच गुमान सिंह देवडा, लखमाराम कोली, हिम्मत सुथार, मोहनलाल सिरवी पीसीसी सचिव निम्बाराम गरासिया, ब्लॉक
अध्यक्ष रतनलाल माली, ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, रामसिंह सिसोदिया, नरगिस कायमखानी, किरण रैगर, अशोक गरासिया, मयूरसिंह देवडा, राहुल पुरोहित, दशरथ सिंह नरूका, निकेश रावल, चम्पालाल तिनगर, उत्तम चौधरी, रीतिक मेघवाल, मोटाराम देवासी, पूरण सिंह देवडा, अचलाराम माली, हेमलता शर्मा, कुशल देवडा, सुरेश सिंह राव, अवदेश देवल, वेलाराम मेघवाल, हमीद कुरैशी, इब्राहीम भाई, राकेश रावल, प्रकाश प्रजापति, जितेन्द्र ऐरन, सुधांशु गौड, ऊषा देवासी, दिनेश मीणा, श्रवण सिंह देवडा, राजवीर सिंह, सिमरन डांगी, राहुल चांवरिया, संध्या सिंदल, नरपतसिंह धु्रभाणा, शैतान सिंह रावणा, पुनीत अग्रवाल, तेजाराम मेघवाल, जुली चौहान सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें