Search
Close this search box.

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का किया दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला परिषद सिरोही के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरोही (आरसेटी) का निरीक्षण किया गया। विजिट के दौरान प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने संस्थान का दौरा किया । इस दौरान आरसेटी में संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत प्लम्बर ,फिटर व इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक की आवश्यकताओं को देखते हुए शुरू किया गया मोटर रिवाइंडिंग & रिपेयर सर्विस एवं पलम्बरिंग एंड सेनेटरी वर्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात जल जीवन मिशन में नौकरी के अवसर के साथ साथ अपना स्वयं का व्यवसाय आसानी से प्रारम्भ कर सकते हैं । इसके बारे में अवगत करवाया। इसी क्रम में आरसेटी भवन एवं छात्रावास की व्यवस्था को देख कर आरसेटी स्टाफ एवं कैंटीन प्रबंधक को अच्छा कार्य निष्पादन करने एवं सेवा भाव बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया । आरसेटी सिरोही के निदेशक कैलाश गहलोत ने प्रशिक्षु को कार्य कुशलता के बारे मे जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किस तरह से हम अपने हाथ के हुनर से अपने परिवार के साथ साथ देश की तकदीर बदल सकती है । साथ ही उन्होने बताया की एसबीआई आरसेटी ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और बेरोजगार युवाओ एवं महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का एक साहसिक प्रयास कर रही है । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 64 तरह के प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण संचालित कर रहा है । 18-45 वर्ष के युवा हेतु आरसेटी संस्थान उज्जवल भविष्य की शुरुआत करने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है । इस कार्यक्रम में अनुदेशक महिपाल चौधरी , भंवरलाल परमार, प्रवीण कुमार, मास्टर ट्रेनर मामराज सिंह , दीपक सोनी एवं कैलाश जी माली उपस्थित रहे ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool