
शिवगंज । भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय बाहुल्य वाले गांवों में पंचायती राज विभाग भारत सरकार एवं पीरामल फाउंडेशन की तरफ से जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाने के लिए शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुलेंद्र सिंह राठौड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति शिवगंज के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भेव के गांव मोचाल में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती वाली बाई मीणा सरपंच द्वारा की गई

उक्त ग्राम सभा में प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल द्वारा पेसा एक्ट के तहत जानकारी दी गई एवं भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिसमें पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूक किया उक्त ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी रंजीत मीणा ने स्वच्छता व प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी ।

ग्रामसभा में प्रेम बुध्दिवनत पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रतिनिधि के रूप में, सहायक कृषि अधिकारी फुलाराम गहलोत , एएनएम मोचाल, जनप्रतिनिधि वार्ड पंच मंसाराम मीणा, समाजसेवी गणपत सिंह, प्रभु राम मीणा, कनिष्ठ लिपिक प्रकाश कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे इसी प्रकार पंचायत मोरली के ग्राम सरदारपुरा में भी सरपंच संतोष देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमें ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम सभा में ग्रामीणों को 9 थीम की जानकारी दी गई एवं उनके हितों के बारे में बताया गया और ग्राम के विकास के बारे में प्रस्ताव लिए गए उक्त ग्राम सभा में वार्ड पंच के रूप में कैलाश कुमार रावल समाजसेवी शंकर लाल व ग्रामीणों ने भाग लिया उक्त पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत केसरपुरा के गांव केसरपुरा में सरपंच रुपाराम मीणा, ग्राम पंचायत वेरा जेतपुरा में गांव वेरा जेतपुरा व ग्राम पंचायत कलदरी के गांव कलदरी व बड़ा बेरा में सरपंच कमुरी बाई ने ग्राम सभा की अध्यक्षता कर आयोजन किया गया ।

ग्राम सभा में प्रभारी के रूप में तिलक राम मीणा ने केसरपुरा वेरा जेतपुरा व भबूता राम मीणा ने कल दरी व बड़ा बेरा, रुपाराम मीणा सरपंच ग्राम पंचायत केसरपुरा, ग्राम विकास अधिकारी ललित मीणा अरुण मीणा व सुभाष मीणा व स्थानीय ग्राम के ग्रामीणों ने भाग लिया भाग लिया। सभी ग्रामों में ग्राम सभा शांतिपूर्ण संपन्न हुई ।
