सुमेरपुर । सुमेरपुर उपखंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणेरा में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा जन्मदिन पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य वीराराम मीणा ने बताया कि शिवगंज के पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में स्कूल के व्याख्याता महावीर परिहार ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर पीपल,गुलर, नीम, गुलमोहर,शीशम का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। पौधो के संरक्षण के बच्चो की इको फ्रेंडली टीम बनाकर उन्हें संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। पर्यावरण प्रेमी टीम का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। कुमावत ने बच्चों को पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया, उन्हें पौधा लगाने व संरक्षण के किया कलापों से अवगत करवाया।अब स्कूल में किसी का जन्मदिन होगा तब पौधा लगाने की प्रथा अनवरत जारी करेगी। महावीर परिहार को जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण की पहल को पर्यावरण प्रेमी ने सराहनीय बताया। महावीर परिहार व्याख्याता के पुत्र जन्मदिन पर पौधा -रस्म कार्यक्रम आयोजित के लिए कुमावत टीम ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पौधा मिशन से पन्नालाल वेराजेतपुरा, प्रकाश कुमार दवे । स्कूल से विश्वास सिंह परमार व्याख्याता ,विजय कुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ,विनोद कुमार अध्यापक सहित इको फ्रेंडली छात्र दल कसनाराम,धुव त्रिवेदी, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार,सावन कुमार उपस्थित रहे।
