
बिगड़ती यातायात व्यवस्था के यात्रीगण व राहगीर परेशान
बर । स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड व जोधपुर तिराहे बर के पास यातायात व्यवस्था बिगड़ने से यात्रीगण और दुपहिया, चार पहिया वाहन वालों की भीड़ के कारण यात्रीगण व पैदल चलने वाले राहगीर बहुत ही परेशान होते नजर आए।

हमारे राजस्थान टीवी 24 के संवाददाता द्वारा आंखों देखा हाल व वाहन की मौजूदा भीड़ के फोटो खिंचे गये जिससे ज्ञात हुआ की न्यू जोधपुर स्वीट्स के बाहर वाहन चालक अपनी मनमर्जी से रोड़ अपने निजी वाहनों को छोड़कर कचोरी कोफ्ते नाश्ता लेने चले जाते हैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने की बहुत तकलीफ होती है साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है परंतु बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोई भी यातायात प्रभारी या पुलिसकर्मी वहां नजर नहीं आते।

वहां खड़े यात्री गणों ने बताया कि यहां की यातायात व्यवस्था न्यू जोधपुर स्वीट्स एवं जोधपुर स्वीट व अन्य दुकानों के कारण भीड़ बढ़ती है लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है भीड़ को देखते हुए प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रही है ।
