
सिरोही 26दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा वीर बाल दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवा–सिरोही में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ताकार के रूप में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहल पर हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है, यह दिन सिक्खों के दसवें गुरु–गुरु गोविंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को वीर जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। वार्ताकार योग गुरु भीकसिंह भाटी ने कहा कि वीर जोरावर सिंह व फतेह सिंह के 7 व 5 वर्ष की अल्प आयु में किए गए बलिदान, त्याग व समर्पण से युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण में प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने वीर बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीर बाल दिवस कार्यक्रम सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की धर्म की रक्षा हेतु सर्वोच्च न्यौछावर करने व उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। वीर बाल दिवस कार्यक्रम से बच्चों के संघर्ष, उनकी मेहनत और सफलता को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
आईटीआई महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जयंतीलाल सुथार ने वीर बाल दिवस की महत्व पर विचार रखते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान वीर बाल दिवस पर एक मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक कपूरा राम मीणा व स्टाफ गण उपस्थित रहे।
