Search
Close this search box.

पुलिस प्रशासन को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के दिए क्या करना पड़ेगा क्या उनके परिवार नही होता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नशे के कारोबारियों के लिए हब बना शिवगंज , युवाओं का जिस्म हो रहा है खोखला

शिवगंज शहर मे स्पा व अनैतिक कार्य खुल्ले आम चल रहे होटलों में शहर के युवाओं को लत लग रही है

शहर के युवाओं ने कसम खाई है की शिवगंज सुमेरपुर मे एमडी ड्रग्स बिकने पर लगाम लगाई जाएँगी

शिवगंज सुमेरपुर मे रोजाना करोड़ो रूपए की ड्रग्स एमडी बिक रही है इसलिए पुलिस छुप है क्या समझ मे आ गया

शिवगंज । एक समय हुआ करता था जब शिवगंज-सुमेरपुर के युवा खेलों को अधिक महत्व दिया करते थे, लेकिन बदलते जमाने में आज की युवा पीढ़ी के रगों में उबलते हुए खून ने नहीं बल्कि सफेद जहर ने अपना स्थान बना लिया है। कुछ रूपयों के लालच में नशे का कारोबार करने वाले लोग युवा पीढ़ी के जिस्म को खोखला कर रहे है इन कारोबारियों के निशाने पर स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाले बच्चें होते है जो थोड़ी सी मेहनत से ही उनके कब्जे में आ जाते है और उसके बाद हमेशा के लिए उनका शिकार बन जाते है। यह एक गंभीर अपराधिक प्रवृति है जिसे रोकने के लिए अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस भी है, लेकिन उसकी भी जब मौन स्वीकृति मिल जाती है तो फिर ये लोग बेखौफ अपना कारोबार करते दिखाई देते है। हालात तो यह है कि नशे की यह गोलियां छोटी छोटी चाय की थडियों पर भी सुलभ हो रही है। जिसकी जानकारी पूरे शहर को है मगर पुलिस को खबर नहीं? यह कैसे संभव हो सकता है हालांकि इन दोनों शहरों में इस अवैध कारोबार से युवाओं की रगों में जहर भर दिया है, जिसको रोकने की मांग समय समय पर सीएलजी की मीटिंग में भी उठती रहती है। पुलिस के आंकडें उठाकर देख लिए जाए तो एकाध बार ही किसी पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई होगी, शायद वह भी खानापूर्ति के लिए, बाकी पुलिस भी कार्रवाई करने की जेहमत नहीं उठाती। तत्कालीन सरकार के समय शिवगंज नशे के कारोबारियों के लिए हब बन गया।

जानकार बताते है कि यहां से सुमेरपुर सहित जालोर व आसपास के इलाकों में भी नशे की गोलियां सहित अफीम व गांजा सप्लाई होता है। यह सब पब्लिक की नजर में है मगर पुलिस की ओर से अभी तक इस कारोबार को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं करना संदेह पैदा करता है। सूत्र बताते है कि पुलिस थाने के सामने पोस्ट ऑफिस गली, न्यू बस स्टेंड, क्रान्ति चौराहा, शुभाष चौराहा, हॉस्पीटल के आसपास केलेश्वर महादेव मंदिर ,के पिछे तहसील रोड; कालेज रोड, अम्बिका चौक, मुख्य बाजार,संतोषी माता मंदिर, चाय सहित अन्य थडियों पर हैंडलर के माध्यम से ड्रज्स की सप्लाई होती है। जो यह ड्रज्स बेचते है वे भी इसे बेचने के दौरान पूरी सावधानी बरतते है कि किस व्यक्ति को इसे बेचना है उसे ही बेचते है, क्योंकि उनके ग्राहक भी फिक्स होते है। यदि कोई अनजान व्यक्ति खरीदने के लिए चला जाए तो वे सीधे मना कर देते है। ऐसे में इन्हें पकडऩा भी आसान नहीं होता है। जब तक इस सप्लाई चेन को नहीं तोड़ा जाता तब तक इस पर अंकुश संभव भी नहीं है। शहर मे मोटर साईकिल पर सप्लाई देते है अफीम शहर में निरंतर पांव पसार रहे इस कारोबार को रोकने को लेकर माननीय राज्य मंत्री को अवगत कराया जाएगा जिले की बैठक मे भी अधिकारीयों के साथ एक बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी जाए।

विडम्बना है कि राज्य का एक राज्य मंत्री के किसी बैठक के दौरान पुलिस को इस तरह के कड़े निर्देशों के बाद भी पुलिस महकमें में हलचल नहीं हो और परिणाम निल बटा सन्नाटा मिले तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस में इसे रोकने की इच्छाशक्ति का ही अभाव है मंत्री के आदेशों के बाद पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस दिशा में कार्रवाई करने को लेकर ऐसी कोई पहल नहीं की गई है बहरहाल, इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ने जो पहल की है वह नि:संदेह तारिफ के काबिल है। मगर आवश्यकता इस बात की है कि जो इच्छाशक्ति मंत्री ने दिखाई है, वैसी ही इच्छाशक्ति आम जन मे विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य को अंगीकार कर काम करने वाली पुलिस दिखाती है तो इस अपराध की जड़ों को उखाड़ युवाओं को सफेद जहर के चंगुल से बचाया जा सकता है। अन्यथा आने वाले दिनों में इसके भयंकर परिणाम सामने आएंगे शिवगंज शहर के पुराने नेशनल हाइवे नम्बर 14 जो जवाई नदी से न्यू नेशनल हाईवे तक व सिरोही तक की ज्यादातर होटलों व केबिनो व चाय की थडी मे सफैद जहर व अफीम सप्लाई होती है ।

बडी होटलों में स्पा के नाम वैश्या व्रती चल रही है स्थानीय व जिला पुलिस शराब कारोबारीओ के विरुद्ध कारवाई करती है पर आजतक यह सफेद पावडर जहर व अफीम गाजा नही पकड़ती है क्या डर है पुलिस प्रशासन को या पूर्व सरकार का हाथ था ईन नशा कारोबारीओ के उपर अब तो सरकार भंजनलाल शर्मा की सरकार है स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार के राज्य मंञी ओटाराम देवासी का साफ निर्देश है की इनके विधानसभा क्षेत्र में नशा कारोबार नही पनपना चाहिए अब मंञीजी संयम ही लोगो से ईनकी इनपुट लेंगे तब ही नशा कारोबार नही पनप पाएगा ईस नशे में ज्यादातर युवाओं को फंसाया जा रहा है

अब युवाओं को आगे आना पड़ेगा

शिवगंज सुमेरपुर क्षेत्र मे युवाओं का जिस्म खोखला किया जा रहा है हर नशेडी युवाओं को फ्री में नशा सिखा रहे हैं सैकडों लोगो ने सिख दिया है एमडी नशा अब युवा मोटर साइकिलो पर राञी मे गलीओ मे चक्कर काट रहे हैं बडी तेज गति से बाइक चला रहे है दुर्घटना हो सकती है।

शिवगंज पुलिस प्रशासन  चुप क्यों है

शहर के पुराने नेशनल हाइवे नम्बर 14 मे दो चार अड्डे स्पा के आड मे वैश्यावृति चल रही है वहाँ से नशा कारोबार चलता है स्पा नशा व शराब खुल्ले आम मिल रहा है रिको से पहलें व पास मे खुल्ले आम चल रहा है शहर में बजरी माफिया दिन मे खुल्ले आम टेकटरो की लाईन लगी रहती है थानों के बहार होकर भरी टोली बजरी भरकर चल रही है अब इन बजरी माफियाओ को डर नाम की चीज नहीं है जगह जगहों पर स्टोक रखकर बजरी छानकर बेच रहे हैं फिर प्रशासन अंधा बनकर क्यू बैठा है अब तो अवैध काम नशा ड्रग्स बजरी को बंद करो और ईमानदारी से सरकार का राजस्व कोष बढ़ाया जा सकता है। शहर में जहाँ देखो वहाँ पर खुल्ला आम टेकटरो की टोली बजरी भरी निकल रही है अब देखते है मंञीजी व सरकार को कारवाई करनी चाहिए

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool