
शिवगंज । शिवगंज क्षेत्र में पहली बार भारत की होनहार बेटियों के लिए 9 दिवसीय निःशुल्क शिविर के माध्यम से हिन्दुस्तान डिफेन्स एकेडमी शिवगंज में चरित्र निर्माण सेल्फ डिफेन्स कमांडो प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन सैकड़ों वीरांगनाओं द्वारा लाठी प्रदर्शन, तलबाजी, बॉक्सिंग के किक पंचेज के दाव पेस किए।

मुख्य प्रशिक्षक सर भैराराम चौधरी ने बताया कि बालिकाओं को सैनिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जिसमें अनुशासन, चाल ढाल, परेड, बड़ों का सम्मान, तिरंगे झंडे का सम्मान, भारत सरकार की संपति की सुरक्षा,आपातकालीन स्थिति के निपटने के गुण बताए जिसमें आगजनी, गैस लीक होना, दुर्घटना व्हीकल से घायल को बचाना, साथ ही जीव जंतुओं की रक्षा के बारे बताया गया
बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स में लड़ाई के दौरान बचने के उपाए बताए गए सभी वीरांगनाओं ने आजादी के क्रांतिकारियों के बलिदानों के जीवनी को साझा किया जिस पर अमर प्रेम पर इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय जयकार लगे
शिविर में समाज सेवी प्रकाश कुमावत, लॉयंस पंकज अग्रवाल, लॉयंस दीपक बंसल, मनीषा भाटी,विष्णु परिहार, विजय मोहन झा, शारीरिक शिक्षक सुरेश आर्य,शांति देवी भूरिया, भलाराम चौधरी, मधो कुमारी चौधरी,डिकी सुथार, महिपाल सिंह, पूनम माली, अभिराज सिंह मौजूद रहे
