
( कैलाश राठी )
डेगाना । स्थानीय विधायक अजय तिलक की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन की सूची जारी कर दी गई। जिला रशीद अधिकारी नागौर से मिली जानकारी के अनुसार डेगाना शहर से कैलाश राठी व सुमन करवा पत्नी राकेश करवा का मनोनयन किया गया है। इसी प्रकार भाजपा नेता मनोहरसिंह किरड़, प्रभुराम जाजड़ा,एवं हनुमान लखारा को राज्य सरकार द्वारा गैर सरकारी मनोनीत सदस्य किया है।
