शिवगंज। सेवा परमो धर्म द्वारा शिवगंज के जागनाथ महादेव मन्दिर में आँखौ से सम्बन्धित बीमारियों के निदान हेतु दिनाँक 12.01.2024 रविवार को एक निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में आँखों की बीमारियो का निःशुल्क इलाज किया जायेगा । आँखे दुखना , आँखो में पानी आना, काला पानी, मोतियाबिन्द आदि परेशानियो का उदयपुर की तारा संस्थान के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जायेगा । शिविर में मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाई, चश्मा निःशुल्क दिया जायेगा और मोतियाबिन्द से परेशान मरीजो का लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जायेगा । शिवगंज तहसिल के केराल गाँव के जसराज नेमाजी कुमावत परिवार जिनका शिवगंज मुख्य बाजार में खजाना फैशन नाम से शोरूम है के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खजाना फैशन के प्रकाश कुमावत ने बताया कि लम्बे समय से आमजन को आँखों की तकलीफो से राहत दिलाने हेतु एक निःशुल्क शिविर लगाने की इच्छा थी ।
शिविर आयोजन हेतु आसपास के गाँवों में बैनर लगवाकर और पैम्पलेट वितरण करके भरपूर प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोगों को शिविर की जानकारी मिल सके और निःशुल्क इलाज का लाभ मिल सके । सेवा परमो धर्म के सदस्यो द्वारा भामाशाह परिवार के साथ इस विषय पर लगातार बैठकें ली जा रही है।
