तहसील

शिवगंज । (काना कोलार) शिवगज ब्लॉक के काना कोलर आंगनवाडी केंद्र पर मात्र शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस के उपलक्ष में आज गुरुवार को गर्भवती महिलाओं ओर बच्चों का टीकाकरण किया साथ ही मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण से सम्बन्धित व ग्रामीणों को योग से संबधित जानकारियां दी गई एएनएम सीमा कुमारी ने बताया की आज केंद्र पर 8 गर्भवती महिलाओं व 2 शिसुओ का टीकाकरण किया गया,आज के कार्यक्रम मे ,योग प्रशिक्षक नरेश मीना, योग प्रशिक्षक कल्पेश आर्य, आशा साया देवी, सहायिका लाली देवी उपस्थित व ग्रामीण उपस्थित रहे।
