

शिवगंज । कृषि मंडी रोड डिग्गी नदी के पास राजेंद्र कुमार पुत्र भंवरलाल राजपुरोहित ने बताया कि हमारे माताजी भगवती देवी व काकी कमलाबाई के कब्जे की कास्त खातेदारी कृषि भूमि मौजा एरनपुरा स्वामित्व की कृषि भूमि है जो मेरे चाचा गिरधारी लाल पुत्र मगनलाल व उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र श्रवण, पुत्री काजल राजपुरोहित सहित सभी मिलकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर तोड फोड कर निर्माण कार्य कर रहे हैं और हमारे द्वारा मना करने पर लडाई झगडा कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे हमें जान माल का खतरा दिखाई दे रहा है ।

राजेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि हमारे कब्जे काश्त की खातेदारी कृषि भूमि मौजा एरनपुरा खसरा सं. 185, 186, 187, 188, 174/1. 190, 191 की आई हुई स्थित है। जिस पर चाचा गिरधारी लाल ने राजस्व विभाग अजमेर से इस भूमि पर स्टे ला रखा है और इस कृषि भूमि में हम हमारे परिवार सहित निवास कर रहे है,लेकिन गिरधारीलाल पुत्र मगनलाल, पत्नी शांतिदेवी, पुत्र श्रवण, पुत्री काजल राजपुरोहित द्वारा बिना अपने हक व हिस्से के जबरदस्ती अपनी धौंस दिखाकर अवैध व अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है। जिसको बार बार हमारे द्वारा हमारी स्वामित्व की कृषि भूमि मे किये गये अतिक्रमण को हटाने का कहने पर आये दिन अपने साथ लोगों को लाकर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करने एवं राजनीतिक दबाव दिखाकर उक्त भूमि पर निर्माण किया गया जो सरासर ग़लत एवं जांच योग्य हैं।
