
शिवगंज । सेवा परमो धर्म द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जागनाथ महादेव मंदिर शिवगंज में 12 जनवरी को रखा गया जिसमें 36 मरीजों का आपरेशन हेतु चयन किया गया।

सेवा परमो धर्म शिवगंज द्वारा इस वर्ष का तीसरा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर जागनाथ महादेव मंदिर में कल रविवार को सम्पन्न हुआ । शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई लेकिन सुबह आठ बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया । दोपहर दो बजे तक चले इस शिविर में तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर्स द्वारा कुल 415 लोगों की आँखो की जाँच की गई जिन्हें दवाई और चश्में निःशुल्क दिये गये ।

इनमें से 36 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चयनित कर उन्हें भोजन कराके गर्म कम्बल और पानी की बोतल देकर बस द्वारा उदयपुर रवाना किया गया ।इस शिविर के मुख्य भामाशाह जसराज नेमाजी कुमावत केराल वाले को शॉल माला द्वारा सम्मानित किया गया । । जागनाथ मन्दिर ट्रस्ट के सचिव गंगाराम गोयल सहित सभी ट्रस्टियो को शॉल और पुष्पाहार द्वारा सम्मानित किया ।

शिविर की सूचना समाचार पत्रों द्वारा प्रसारित करने वाले पत्रकार बन्धुओ का भी शॉल और पुष्पाहार द्वारा स्वागत किया गया । सेवा परमो धर्म के सदस्यों में दूदाराम गेहलोत, मदन सुन्देशा, नन्दु सोनी, विष्णु अग्रवाल, मदन परिहार, मंसाराम कुमावत, पुखराज कुमावत, दिनेश सुन्देशा, राजु भाई, देवकिशन सोनी, श्याम माली, राजेन्द्र गेहलोत, अंजू अग्रवाल,कोमल सोनी, सुकन्या गेहलोत, सहित सभी ने सुबह शिविर की शुरुआत से लेकर समापन तक व्यवस्था सम्हालने का सुन्दर प्रयास किया । इस अवसर पर समाजसेवी धनराज गेहलोत ,सांवलराम सोनी, गणेश भाटी के साथ साथ तारा संस्थान के डॉक्टर्स की टीम का भी शाल माला से सम्मानित किया गया ।
