शिवगंज। भारतीय संस्कृति में पौष माह का बडा धार्मिक महत्व है। इस माह के दौरान मान्यता के अनुसार कई लोग दान पुण्य करते है।

पौष माह की द्वादशी के दिन पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने अपनी माताजी की स्मृति में शहर के पुराना राजमार्ग पर रिदि्ध सिदि्ध सेवा संस्थान की ओर से संचालित मुक बघिर एवं मंदबुदि्ध आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अपने हाथों से भोजन करवाया।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक ने विद्यालय में रहने वाले बच्चों के रहन सहन, उनकी स्वास्थ्य जांच, व्यवहार आदि के बारे में विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी ली। पुलिस उप अधीक्षक ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रभारी गुलाबचंद टेलर, मनीषा वैष्णव, प्रकाश चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
