पूर्व कांग्रेस सरकार की घोषणाएं और वर्तमान भाजपा सरकार धरातल पर कराए जाने वाले कामों में अंतर

सिरोही । राजस्थान सरकार की पंचायत राज्य मंत्री एवं सिरोही विधानसभा के विधायक ओटाराम देवासी ने पूर्व विधायक स्वयं लोड़ा पर कारा तंज करते हुए कहा कि नींद में मैं नहीं पूर्व विधायक संयम लोढा़ है। जिन्होंन सिरोही की जनता को थोथी घोषणाएं कर अंधेरे में रखा, धरातल पर कुछ भी काम नहीं कराया।
ये सब सेंटर क्रमोन्नति की घोषणा तो 2022 में करा दी लेकिन इसके बाद डेढ़ साल में 2023 तक यहां कुछ भी काम नहीं कराया और न ही एक ईट भी लगाई हो तो सिरोही की जनता को बताए।
मेरा काम थोथी घोषणाएं करना नहीं बल्कि धरातल पर काम करना है, उक्त चिकित्सा केंद्रों पर क्रमोन्नति की केवल घोषणाएं हुई थी, पीएचसी के अनुरूप भवन नहीं बने
विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्येक केंद्र पर 1.5 – 1.5 करोड़ की लागत से भवन बनाने का वादा सिरोही की जनता से किया और आगामी समय में भवन बनाकर जल्द सिरोही की जनता को सुपुर्द करेंगें।
मंत्री देवासी ने यह भी कहा कि चिकित्सा केंद्र पर यहां पूर्ववर्ती सरकार ने केवल क्रमोन्नति की घोषणा तो कर दी लेकिन उसके बाद कोई आधारभूत संरचना का विकास नहीं किया जबकि क्रमोन्नति के बाद पीएचसी हेतु आवश्यक भवन बनाना चाहिए था लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई। जिसे वर्तमान भाजपा सरकार शीघ्र बनाकर जनता को सुपुर्द करेंगी।
साथ ही बड़गांव पीएचसी को यहां सिरोही के दानवीर एक भामाशाह द्वारा बनाई गए विशाल भवन में जल्द शिफ्ट करने का काम भी वर्तमान भाजपा सरकार जल्द कराकर इसे जनता की सेवार्थ सुपुर्द करेंगी।
