
शिवगंज । संस्था के निदेशक डॉ जयेन्द्र मेवाड़ा ने हमे बताया की सोमवार के दिन स्कूल में बच्चो द्वारा विभिन्न विज्ञान के प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई. सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक डॉ ओ पी मेवाड़ा ने सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना कर के विज्ञान मेले को शुभारंभ किया. स्कूल द्वारा सारे अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और सभी अभिभावकों ने स्कूल आकर विभिन प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया तथा सभी बच्चे अपने माता पिता को देखकर उत्साहित हुए व उमंग से भर गए ।

संस्था की प्रधानाअध्यापिका श्रीमती अनीता मेवाड़ा ने बताया कि कक्षा तीसरी , चौथी व पांचवी के बच्चो ने इस विज्ञान मेले में भाग लिया व सभी अभिभावकों ने ही विद्यार्थियों को अंक दिए जिसमे प्रथम स्थान पर कक्षा तीसरी का ध्रुव कुमावत रहा , दूसरे स्थान पर कक्षा तीसरी की रितिका अग्रवाल रही व तीसरे स्थान पर कक्षा पाँचवी की आलिया ख़ान रही। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक रेशमा जैन, सर्जिना , हर्ष परिहार , जयश्री आदि उपस्थित रहे. अंतः में सब बच्चो को स्कूल में ही जलपान कराया गया।
