शिवगंज । ( AHTU )ए एच टी यू विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पालड़ी एम थाना क्षेत्र स्थित एक होटल एवं शिवगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मैक्सिकन पिज़्ज़ा पार्लर में काम कर रहे बाल श्रमिक को पुलिस ने संरक्षण में लिया। उपखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न होटलों, ढाबों, फैक्ट्रियों एवं चाय की थडियों पर नाबालिग बाल श्रमिक काम कर रहे हैं,जहां दबिश देकर अगर कार्रवाई की जाए तो एक नहीं दर्जनों बाल श्रमिक मिल सकतें हैं। पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही के नाम पर एक आध कार्रवाई करते हुए महज़ खानापूर्ति की जाती है। बात अगर पुलिस की करें तो आखिर बाल श्रम को रोकने के लिए पुलिस द्वारा क्यों नहीं विशेष अभियान चलाया जा रहा।
