
सुमेरपुर । सुमेरपुर तहसील के ग्राम पंचायत नेहरू नगर पालड़ी जोड़ मे विकास अधिकारी भरत सिंह परमार के निर्देशन एवम् स्थानीय सरपंच महेंद्र सिंह मेवाडा के सानिध्य में दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया, प्रथम दिन संस्थान के उद्देश्य “आयुर्वेद अपनो स्वास्थ्य लाभ “की तर्ज़ पर आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष/योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर ने समस्त मनरेगा श्रमिकों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं असाध्य रोगों के इलाज व योग संबंधी जानकारी दी , आज दूसरे दिन बसंत पंचमी के उपलक्ष में “करो योग, रहो निरोग” ‘ घर-घर योग “की तर्ज पर समस्त मनरेगा श्रमिकों को स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों नेहरू नगर पालड़ी जोड़ के प्रांगण मे योग अभ्यास करवाया गया पालडी जोड़ के सरपंच महेंद्र सिंह मेवाडा के सानिध्य में महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी एवम कल्पेश आर्य के द्वारा योगाभ्यास करवाया एवं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकार दी।

स्थानीय सरपंच मेवाडा ने बताया कि आज पालड़ी जोड़ ग्राम पंचायत की समस्त नरेगा श्रमिकों को आयुवेद निदेशालय अजमेर के योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रिया ,ग्रीवा चालान, स्कंध संचालन, कटी चालान , घुटना संचालन, ताड़ासन ,वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन ,भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन ,शशक, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास करवाया साथ ही सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी करवाया गया, आज योग कार्यशाला के समापन समारोह कार्यकर्म में सरपंच महेंद्र सिंह मेवाडा ने योग प्रशिक्षको की धन्यवाद अर्पित किया आज कार्यकर्म मे , राजस्थान मंत्रालय कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश सोनल,हर्षवर्धन सिंह ,मनरेगा मेट उषा कुमारी , आयुष नर्सेज महासंघ के सदस्यों आदि का सहयोग रहा। कार्यकर्म का संचालन अध्यापक भंवरलाल गहलोत ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर ने बताया की हमारी संस्था नि स्वार्थ भाव से सस्थान के उद्देश्य ‘ करो योग रहो निरोग” ‘ घर-घर योग ” ‘ आयुर्वेद अपनाओ स्वस्थ लाभ पाओ” की तर्ज पर संपूर्ण पाली जिले में कार्य कर रही हैं।
