नन्हे मुन्ने बच्चो ने किया सूर्यनमस्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मेवाड़ा पब्लिक स्कूल शिवगंज के खेल परिसर में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया. पूर्व में ही बच्चो व अभिभावकों को सूर्यनमस्कार के लिए चद्दर/ दरी/ योगामेट लाने के लिए सूचना दे दी गई थी, सोमवार के दिन सारे नन्हे बच्चो घर से चद्दर / दरी/ योगामेट लेके आए थे ।

सरकार के निर्देशानुसार सुबह 10:00 बजे बच्चो को खेल परिसर में ले जाया गया और सूर्यनमस्कार किया गया। संस्था के निदेशक जयेन्द्र मेवाड़ा ने हमे बताया की सभी बच्चों को विभिन्न आसनो के बारे में जानकारी दी गई और व्यायाम के फायदे भी बताए गए। सभी बच्चो का सूर्यनमस्कार कर कर चेहरे खिल उठे और सबने ने यह निर्णय लिया की अब हम हर रोज सूर्या भगवान को याद कर सूर्यनमस्कार करेंगे. इस मैके पर सभी बच्चे तो आए ही थे और साथ में कुछ अभिभावकगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक हर्ष , रेशमा , जयश्री अथवा उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool