Search
Close this search box.

बजट घोषणा में हुई थी पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की घोषणा,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमीन का आवंटन होने के बाद भी नहीं मिले है निर्माण के कार्यादेश

पूर्व विधायक संयम लोढा ने पशुपालन मंत्री से मुलाकात कर सिरोही में स्वीकृत पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण के कार्यादेश नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

शिवगंज। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढा ने रविवार को पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर तत्कालीन सरकार के समय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की हुई घोषणा के बाद पशुपालन विभाग की ओर से चाही गई भूमि का आवंटन होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जनहित में कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की है। पशुपालन मंत्री ने लोढा को भरोसा दिलाया है कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व विधायक लोढा ने पशुपालन मंत्री कुमावत को बताया कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय स्वीकृत करने की घोषणा की गई थी। गत वर्ष इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से चाही गई 75 बीघा भूमि का सिरोही जिला कलेक्टर ने आवंटन करने के बाद तहसीलदार ने उस भूमि का पशु पालन विभाग के नाम नामांतरण कर दिया गया।
लोढा ने बताया कि इस कार्रवाई के पश्चात अक्टुबर 2023 में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागु कर दी गई थी। दिसम्बर 2023 में नई सरकार बन जाने के पश्चात राजकीय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण के लिए निविदा जारी किए जाना अपेक्षित था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोढा ने पशुपालन मंत्री को बताया कि इस संबंध में गत वर्ष आपसे मोबाईल पर बातचीत कर आग्रह भी किया था। जिस पर आपने शीघ्र निर्माण कार्य शरु करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई प्रगति नही हुई हैं।
लोढा ने पशुपालन मंत्री को बताया कि सिरोही जिला नीति आयोग की ओर से देश के सर्वाधिक पिछडे जिलों में घोषित है। इस जिले की बडी आबादी पशुपालन पर निर्भर है। वेटनरी कॉलेज की सिरोही जिले में महत्ती आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने गत वर्ष पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास सीतारामजी भाले एवं उनके हटने के बाद नए प्रमुख सचिव डा. समित शर्मा से भी आग्रह किया था।
लोढा ने बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव दोनों में ही भाजपा यहां से विजयी रही है फिर भी सरकार की जनहित कार्यों के प्रति उदासीनता समझ से परे है। उन्होंने पशुपालन मंत्री से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर राजकीय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय सिरोही का निर्माण कार्य शरु करवाएं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool