
अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित सहायक आचार्य मनोविज्ञान की परीक्षा 2023 में लिखित एवं साक्षात्कार उपरांत श्रेया राठी का अंतिम रूप से चयन हुआ है। श्रेया राठी मूल रूप से ग्राम रिड तहसील परबतसर जिला कुचामन डीडवाना की निवासी है। वर्तमान में इनका निवास अजमेर में है तथा इनके पिता श्यामसुंदर राठी लेखा अधिकारी जल संसाधन विभाग अजमेर एवं माता श्रीमती दिव्या श्याम सुंदर राठी प्रधानाचार्य टीटी कॉलेज अजमेर में कार्यरत है इसको लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
उनके परिवार से रह रहे शिवगंज जिला सिरोही से कुंदनमल राठी,हनुमान प्रसाद राठी, अनमोल राठी, खुशाल राठी, गजेंद्र राठी व समस्त राठी परिवार की ओर से बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।
