
शिवगंज । स्थानीय विधालय आनन्द बाल विद्या मन्दिर उ.मा.निः शिवगंज के प्रांगण में महिला दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं एवम् बालकों के मनोरंजन एवम उत्साह वर्धन हेतू भव्य बाल मेला एवमं सांस्कृतिक कार्यक्रम आनन्दोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों, अभिभावकों एवम् नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि खीमाराम प्रान्त कार्यवाह (RSS) जोधपुर एवमं योगेन्द्र गोयल भाजपा जिला महामंत्री सिरोही द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें कुल 196 विधार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा रिबन काटकर बाल मेले का शुभारम्भू किया गया जिसमें स्कूल प्रशासन द्वारा एवमं बच्चों द्वारा कुल 20 स्टॉल लगाई गयी एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए हेअर मिक्की माउस, जम्पींग नेट, मारुती कार चकरी लगाई गयी थी जिसका सभी ने बहुत आनन्द लिया । कुल 20 स्टॉल में से 12 फुड स्थल एवमं 8 गेम स्टाल कक्षा 11 के विधार्थियों द्वारा लगाई गयी थी जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे पापडी-चाट, राजक चौरी, दही पुड़ी, चना मसाला, कप केक, नीम्बूशिकंजी, फ्रेन्च फ्राइज, फलीप बोतल, गुब्बारा फोड, सिक्का बाल्टी, रींग निशाना आदि कई प्रकार के स्टॉल लगे थे।


स्कूल के निदेशक जैनेन्द्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर धन्यवाद अर्पित किया एवम अभिभावकों व विद्यालय टीम को साधुवाद दिया। सभी अभिभावकों एवम् अतिथियों ने मेले का आनन्द लिया। एवं भविष्य में भी ऐसे अच्छे आयोजन करवाते रहने का आग्रह किया।

