शिवगंज । सनातन धर्म महिला समिति द्वारा आज मन बुद्धि स्कूल में होली के उपलक्ष में सभी बच्चों को समिति की ओर से मीठा भोजन करवाया गया ।

साथी शिवगंज छावनी वह डिग्गी नाडी में 5 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री दी गई।
दो से तीन परिवारों को हर महीने महिला समिति राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य करती हैं
साथी कई प्रकार की निर्धन परिवारों को सेवा भी दे रही है शिक्षा की सेवा कपड़ों की सेवा खाने पीने की सेवा आदि समय-समय पर सेवा दे रही है आज के कार्यक्रम में उपस्थिति रही बहाने उषा अग्रवाल अस्तु खंडेलवाल सुशीला माली दीपिका अग्रवाल शशि गुप्ता गुड्डी अग्रवाल कांता अग्रवाल दमयंती दिवाकर दाखु माली सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
