परिवहन विभाग के निरीक्षक वाहन चालकों से प्रतिदिन वसूल रहे लाखों रुपये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हाईवे पर रेवदर में करोटी के समीप खोल रखा है अवैध नाका-

सिरोही / करौटी 22 मार्च । वर्ष 2024 – 25 के अंतिम माह मार्च महीने के एंडिग का बहाना कर परिवहन विभाग ने अवैध वसूली शुरू कर रखी है। मार्च के बहाने टारगेट पूरे करने का चक्कर दिखाया जा रहा है। इसकी आड़ में बेरिकेडिंग लगाते हुए अवैध रूप से वसूली की जा रही है।

उडऩदस्तों में शामिल निजी व्यक्तियों से इन नाकों पर वाहन रूकवाकर वसूली की जा रही है। अवैध नाकों को शुरू करने का ठोस कारण पूछे जाने पर अधिकारी यही बता रहे हैं कि मार्च एंडिंग का टारगेट होने से वाहन रूकवा कर जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि करोटी पर लगाए गए नाके पर विभागीय अधिकारी प्रतिदिन चार से पांच लाख रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं।

“राज्य सीमा पर मनमर्जी का नाका”
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर इस तरह के नाकों को पूर्व में ही बंद करवा दिया था। इन आदेशों की पालना में सिरोही जिले में राज्य सीमा पर मावल व मंडार में संचालित नाके बंद किए जा चुके हैं। ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से मनमर्जी से बेरिकेडिंग लगाकर चेक पोस्ट स्थापित करना समझ से परे है।

सिरोही जिले के हर टोल नाके पर बना रखा वसूली का अड्डा

वाहन चालक बताते हें कि रेवदर के समीप करोटी में एंट्री के नाम पर ट्रक चालकों से वसूली की जा रही है। इसके लिए यहां अस्थाई रूप से नाका खोला गया है। बताया गया कि इन नाकों पर ट्रकों को रूकवा कर एंट्री फीस ली जा रही है। ट्रक रोकने के लिए बकायदा बेरिकेड लगाए गए हैं।

हाईवे पर एंट्री के नाम पर हो रही वसूली से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रक रूकवाने से पीछे वाहनों की कतार लग रही है। ट्रक चालक व वसूली व्यक्ति के बीच हो रही हील-हुज्जत के बीच पीछे चल रहे वाहनों को भी जाम खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है।

परिवहन निरीक्षकों ने डाल रखा है डेरा

करोटी के समीप इस टोल बूथ पर परिवहन निरीक्षकों का पूरा लवाजमा है। निजी व्यक्तियों के भरोसे चल रही इस चेक पोस्ट पर परिवहन निरीक्षक कुर्सियों पर बैठे रहते हैं। निजी व्यक्ति एक-एक वाहन चालक को फ्लाइंग वाहन तक लाते हैं और एंट्री वसूल कर छोड़ रहे हैं। ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि हाईवे पर लग रहे जाम या अवैध वसूली को इनकी पूरी शह मिली हुई है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai