प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हो रहा काम

शिवगंज 29 मार्च । ग्राम पंचायत केशरपुरा के अधीन चांदाना गांव में होली त्योहार के दौरान गांव का गंदा पानी होली दहन की जगह आने के कारण पंचायत द्वारा पानी को डायवर्सन करने के लिए एक खड्डा खौदा गया जिसको खौदे हुए आज करीबन 15 दिन हो गए एवं होलिका दहन होने के बाद भी वर्तमान स्थिति में खुला पड़ा है, जिसमें हर रोज गाय व बछड़े, अंदर गिरते हैं, एक बछड़ा तो इतना घायल हुआ कि गौशाला की गाड़ी से गौशाला में लेकर गई ।

ग्राम वासियों ने बताया कि करीबन 7 दिन से ग्राम पंचायत में बोल रहे हैं ग्राम सेवक से रोज बोल रहे हैं लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं रोज आश्वासन दे रहे है । सुबह शाम करते हुए हादसे का इंतजार कर रहे हैं करते । ग्राम सेवक को फोन पर बात करने पर उल्टी सीधी बातें करते है यह खडड़ा होली के दिन खुद गया था लेकिन अभी तक बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी प्रशासन को बंधक करने का समय नहीं है या किसी हादसा होने इंतजार कर रहे हैं । गौ माता या बछड़े को चोट ना लगे एवं गांव का आखरियां चोक होने के कारण गाय को बछड़े वहीं खड़े रहते हैं ।

जब आज ग्राम पंचायत केसरपुर के सेक्रेटरी से दूर भाष पर वार्ता करना चाहि तो सेक्रेटरी का फोन लगातार स्विच ऑफ बताया इसके बाद उपखंड अधिकारी से बात की गई तब एसडीओ ने बताया कि मैं बीडियो से बात करके खड्डा भरवाने की कार्रवाई करवाता हूं फिर भी अभी तक किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया।
