इस अवसर पर दूसरी बार बने भाजपा मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत का किया स्वागत

शिवगंज 29 मार्च । सनातन धर्म महिला सेवा समिति द्वारा सुमेरपुर में कामधेनु गौशाला में चार क्विंटल की लापसी बनवाकर गायों को खिलाई गई है इसमें सहयोग कर्ता कृष्णा बहन सोनाराम कुमावत ,डाकू बहन माली, पुष्पा जोशी , ललिता शर्मा, देवी बाई चौधरी, मंजू रावल, सरोज अग्रवाल ,मंजुला अग्रवाल , चंदा खंडेलवाल, इन बहनों का लापसी में सहयोग रहा।

इस मौके पर आज कामधेनु गौशाला में नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत का दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर सनातन धर्म महिला सेवा समिति द्वारा साफा व माला द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।

सनातन धर्म महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने आगे के लिए शिवगंज में विकास कार्यों हेतु सहयोग की कामना की। इस मौके पर पूर्व पार्षद मोहनलाल माली, प्रकाश बोराणा, हिम्मत भाटी, राजेंद्र पुरोहित ,सतीश भाई अग्रवाल, गोविंद सुथार, चंपालाल खंडेलवाल, अध्यक्ष उषा अग्रवाल ,सचिव हस्तु खंडेलवाल , दमंयती दिवाकर ,सुशीला माली, पुष्पा सोनी, गुड़िया अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, जसोदा सुथार, लीला छिपा, शारदा मेवाड़ा आदि उपस्थित रही ।
