Search
Close this search box.

प्रशासन ने सरजवाव गेट पर कांग्रेस पार्टी को आमसभा करने की अनुमति नही दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने कहां भाजपा सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है सिरोही प्रशासन

आदर्श सोसायटी में लिप्त राजनेताओं की मदद कर रहा है प्रशासन

सिरोही । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की मिली भगत से आदर्श के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी की ईडी द्वारा अटैच की गई सम्पति का नामांतरण अवसायक के नाम पर खोलने के महा घोटाले को दबाने के ईरादे से भाजपा सरकार के दबाव में आकर सिरोही के प्रशासन ने सरजवाव गेट पर कांग्रेस पार्टी को आमसभा करने की अनुमति नही दी है।

गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी सिरोही ने पुलिस
की रिपोर्ट पर 5 अप्रैल को सरजवाव गेट पर आदर्श सोसायटी घोटाले, यूआईटी आबूरोड के सीमा विस्तार एवं जावाल नगरपालिका समाप्त करने सहित अन्य जनहित के मुद्दो को लेकर कांग्रेस की ओर से की जा रही आमसभा की स्वीकृति देने से प्रशासन ने इंकार कर दिया है। प्रशासन ने रामनवमी व नवरात्र की आयोजनों की आड ली है।

कांग्रेस की ओर से उपखंड अधिकारी के अस्वीकृति आदेश के जवाब में दिये गये पत्र में कहां गया है कि सरजवाव गेट लगातार सिरोही में आम सभाओ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केन्द्र रहा है। इस केन्द्र को खत्म करने का भाजपा सरकार षडयंत्र कर रही है इसको कदापि स्वीकार नही किया जाएगा। सरजवाव गेट पर पिछले कई दशकों से राजनीतिक सभायें, धार्मिक सभाएं एवं सामाजिक सभाएं होती आई है लेकिन सिरोही प्रशासन पूरी तरह से भाजपा सरकार के दबाव में कार्य कर आदर्श सोसायटी में लिप्त राजनेताओं की मदद कर रहा है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा सरजवाव गेट पर आमसभा को लेकर चाही गई अनुमति के संबंध में जवाब देते हुए उपखंड अधिकारी सिरोही ने पत्र में लिखा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आदर्श को सोसायटी से जुडी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने व निवेशकों के साथ हो रहे अन्याय एवं अन्य जिले की समस्याओं को लेकर दिनांक 05-04-2025 जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही द्वारा सायं 7 से रात्री 10 बजे तक सरजावाव दरवाजा, सिरोही पर आम सभा आयोजन की अनुमति चाही गई थी। इस संबंध में उपाधीक्षक पुलिस सिरोही से प्राप्त जांच रिपोर्ट अनुसार सरजावाव दरवाजा चौराहा मुख्य बाजार में आने-जाने हेतु मुख्य रास्ता होकर एक संकरी जगह है। वर्तमान में चल रहे नवरात्रि व दुर्गाष्टमी पर्व होने से बाजार में ज्यादा भीड-भाड रहने की संभावना है। जिससे बाजार में आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी व यातायात एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होगी।

उपाधीक्षक पुलिस सिरोही से प्राप्त जांच रिपोर्ट अनुसार आप द्वारा प्रस्तावित स्थल पर अनुमति दिया जाना उचित नहीं होना बताया है।

कांग्रेस ने कहा न्यायालय की शरण में जायेगे –

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिरोही प्रकाश प्रजापति ने उपखण्ड अधिकारी को लिखित जवाब प्रेषित कर कहा कि
ज़िला कांग्रेस कमिटी द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को सरजावाव दरवाज़े पर शाम 7 बजे से आमसभा के लिए स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया था एवं सरजावाव दरवाज़े पर आमसभा की स्वीकृति नहीं दी है ये पूर्ण रूप से राजनीतिक दबाव में लिया गया फ़ैसला प्रतीत हो रहा है क्योंकि इससे पूर्व हमेशा आमसभा,भजन संध्या एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सरजावाव दरवाज़े पर कार्यक्रम की स्वीकृति उपखंड कार्यालय से मिलती रही है ।
वर्ष 2023 में 01/10/2023 को ज़िला प्रशासन द्वारा इसी स्थान पर हज़ारों की संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ज़िला कलेक्टर एवं संपूर्ण ज़िला प्रशासन मौजूद था ।
गत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक बालकनाथ जी की आमसभा की स्वीकृति आप श्रीमान द्वारा प्रदान की गई । पूर्व में 2018 व 2023 में चुनावी आमसभा का आयोजन की स्वीकृति आप श्रीमान द्वारा प्रदान की गई है । पूर्व में दिनांक 01/09/2022 को भव्य भजन संध्या की स्वीकृति आप श्रीमान द्वारा प्रदान की गई । पूर्व में विवेकानंद जयंती के लिए भव्य सभा की स्वीकृति प्रदान की गई ।
एवम् दर्जनों अन्य विशाल कार्यक्रम सरजावाव दरवाज़े पर आयोजित होते रहे है जिसकी स्वीकृति आप श्रीमान द्वारा प्रदान की गई है। सरजावाव दरवाज़ा सिरोही शहर के सांस्कृतिक,धार्मिक,व राजनीतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र रहा है ऐसे में इस स्थान पर आयोजन की स्वीकृति प्रदान नहीं करना सिरोही के प्रमुख आयोजन केंद्र को समाप्त करने का एक प्रयास है ।
ज़िला कांग्रेस कमिटी द्वारा सिरोही में हुए आदर्श सोसायटी के जमीनों के घोटाले को लेकर व निवेशकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर शांतिपूर्ण तरीक़े से आम सभा का आयोजन होना है किंतु राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन द्वारा इस आमसभा की स्वीकृति प्रदान ना करना आदर्श सोसायटी के निवेशकों के साथ अन्याय है। आमसभा की स्वीकृति प्रदान करावे अन्यथा हमे न्यायालय की शरण में जाना होगा।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool