Search
Close this search box.

नगर मंडल द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जिला अध्यक्ष के निवास स्थान पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । भारतीय जनता
पार्टी नगर मंडल शिवगंज द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी के सानिध्य एवं राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी व जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के आतिथ्य एवं मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष भंडारी के निवास स्थान पर भारत माता,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्या अर्पण कर मनाया गया ।
जिला अध्यक्ष श्रीमती भंडारी ने कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी इसलिए हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जिससे महिलाओं को आत्मसम्मान मिला यह सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है।

राज्य मंत्री श्रीमान देवासी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मैं निष्ठावान कार्यकर्ता है एवं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सरकार की योजनाओं को प्रचार प्रसार कर पार्टी के हित में कार्य कर रहे हैं तथा यह भी कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।
मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने बताया कि शिवगंज नगर में पार्टी एकजुट होकर कार्य कर रहे है तथा शिवगंज के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंच का संचालन महामंत्री नरेश सिंधी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्री पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती तारा भंडारी ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, जिला महामंत्री नरपत सिंह , मंडल उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत, राकेश सोनी, महामंत्री रूपेश देवासी ,नैनमल जैन, आनंदीबेन, अर्जुन गहलोत, पूर्व पार्षद राजेंद्र सोलंकी, अशोक कुमावत, शंकर कुमावत, इसमाल खान, नारायण हिरागर, रूपाराम रेगर, चम्पतराज जटिया, कानतीलाल माली, वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल ,लक्ष्मी नारायण गहलोत, जुंजार सिंह, प्रकाश भाटी, खेम सिंह चौधरी, जितेंद्र कोठारी, ओम प्रकाश परिहार, प्रकाश खंडेलवाल, मोहन मेघवाल,राजेंद्र पुरोहित, तेज कवंर,अंजू अग्रवाल, उषा सोनी, जीव देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool