
शिवगंज। वर्तमान की सामरिक परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए हमारी सेना सीमाओं पर तैनात हैं। वे हमारी सुरक्षा के लिए दुश्मन देश की सेना से लोहा ले रही हैं। इन परिस्थितियों में हमारा भी फर्ज बनता हैं कि सरकार की ओर से एहतियात के तौर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग प्रदान करे। यह बात उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने युद्ध के हालातों के चलते शुक्रवार की शाम को ब्लैक आउट सहित अन्य व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए व्यापार संगठनों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपखंड अधिकारी ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में युद्ध के हालात बने हुए है। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एहतियात के लिए कदम उठाए हैं। जिनकी हमे अक्षरतः पालना करनी है। बैठक में मिश्र ने व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आगामी आदेशों तक शाम साढ़े आठ बजे अपने अपने प्रतिष्ठान आवश्यक रूप से बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लैक आउट के समय किसी भी प्रकार से लाइट का उपयोग नहीं करने, जिनके प्रतिष्ठानों के बाहर जो कैमरे लगे हैं,ब्लैक आउट के समय उनकी लाइटें भी बंद रखने, प्रतिष्ठान बंद करते समय साइन बोर्ड की लाइटें भी बंद करने, दुकानों के बाहर छाया के लिए लगाए गए पर्दो को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि वर्तमान हालातों में दुश्मन देश की ओर से संभव हे कि कोई मिसाइल हमला किया जाए या आगजनी की घटना हो जाए तो बाजार में अग्निशमन ओर अन्य आवश्यक वाहन घटनास्थल तक आसानी से पहुंचे इसके लिए अपनी दुकानों का सामान बाहर तक नहीं लाने ओर मुख्य सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा नहीं रख सड़क को खुली रखने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि चेतावनी हूटर के बजते ही ब्लैक आउट के नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में हूटर के लिए शहर की मस्जिदों पर लगे माइक का इस्तेमाल करने सहित गोल बिल्डिंग पर हूटर लगाने का निर्णय लिया। बैठक में सभी व्यापारियों ने वर्तमान परिस्थिति में प्रशासन की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों की पालना करने सहित प्रत्येक कार्य में सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में तहसीलदार श्याम सिंह चारण, पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा, अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत सहित व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।
