चूली में विकास कार्यों का मंत्री देवासी ने किया लोकार्पण

पोसालिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को शिवगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चूली, कलदरी, छीबागांव, उथमण और पालड़ी एम में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की, साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है और रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य
करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि जिले में विकास में सभी जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कार्य करवाए जा रहे हैं। अधिकारियों को आमजन के कार्य प्राथमिकता से कर राहत पहुंचाने की बात कही। इस दौरान प्रधान पति बिशनसिंह ने भी अपने संबोधन में राज्यमंत्री देवासी के प्रयासों की सराहना की। गांव में हुई जन सुनवाई में ग्रामीणों ने पानी सप्लाई, सड़क, बिजली और आवास जैसी समस्याएं रखीं। मंत्री देवासी ने सभी समस्याओं के समाधान करने के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।
