सुमेरपुर डंपींग यार्ड में लगाई आग से फैल रहा प्रदूषण

सुमेरपुर । नगर पालिका द्वारा घर-घर कच्चा संग्रहण करने के बाद नेशनल हाईवे संख्या 62 सुमेरपुर बाई पास के पास में ही डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है जिसमें कचरा इकट्ठा होने के बाद आग लगा दी जाती जिससे वायु प्रदूषण व गर्मी को दिखते भयंकर बीमारी होने की आशंका है, साथी जहां कचरा डाला जा रहा है जहां कोई निश्चित डंपिंग यार्ड बनावा हुआ नहीं है।

पास में ही स्वामी विवेकानंद स्कूल चल रहा है जिसमें हजारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जो सरकारी स्कूल है, इस प्रदूषण से बच्चों पर कुप्रभाव पढ रहा है लेकिन पालिका की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए न तो इस पर कोई कारवाई की जा रही है न ही इस कचरे को कई और जगह डलवाया जा रहा है।
