
शिवगंज | नगर पालिका ठेकेदार संघ के ठेकेदारों ने पालिका कार्यालय पहुंचकर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कुंदनमल राठी के नेतृत्व में प्रशासक एवं एसडीएम नीरज मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत को ज्ञापन देकर निविदाओं के टेंडर निरस्त करवाने की मांग की। ठेकेदारों ने ज्ञापन में बताया कि 30 मई को विकास कार्य की कॉपी डालने का समय 11 बजे तक निश्चित किया था। लेकिन नगर पालिका ठेकेदार संघ की ओर से निविदा प्रपत्र में क्रमांक 7 व 8, 20 में संशोधन के लिए टेंडर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उक्त शर्तों में शीतलता प्रदान करवाने एवं टेंडर की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की ।

संघ के महामंत्री मगन कुमावत ने बताया कि शिवगंज तहसील में बजरी का ठेका नहीं होने से ठेकेदारों द्वारा बजरी सिरोही, आहोर, जावाल से डंपर द्वारा रॉयल्टी कटवा कर मंगाई जा रही है जो एक ही जगह खाली किया जाता है,लेकिन पुलिस विभाग द्वारा इस रेती को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर ट्रैक्टर सीज कर दिए जाता हैं जिसके लिए नगर पालिका प्रशासक एवं पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन पेश किया। ठेकेदार कैलाशदान चरण ने बताया ठेकेदारों का एक भी ट्रैक्टर नदी में रेती ( बजरी ) भरने नहीं जाता है।
ज्ञापन देने में ठेकेदार संघ अध्यक्ष कुंदनमल राठी, महामंत्री मगनलाल, कैलाशदान चारण, पीराराम, भेरूलाल खारवाल, चुन्नीलाल चौधरी, हनुमान प्रसाद राठी, पीराराम कुमावत, नारायण लाल, मन्नालाल खारवाल, चंडीदान चारण, मुकेश कुमार, रोहित चांवरिया, महेंद्र कुमार जोयला आदि मौजूद थे।
