
शिवगंज । शिवगंज तहसील की ग्राम पंचायत जोयला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में वर्षों से पेंशन से वंचित वृद्ध महिला राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने हाथों-हाथ पेंशन शुरू करवा कर पीपीओ जारी करवाया एवं वृद्ध महिला को दिया जिससे महिला ने अत्यंत खुशी जाहिर की।


साथ ही शिविर में प्रॉपर्टी के 13, जन्म प्रमाण पत्र व एक मृत्यु प्रमाण पत्र ग्रामीणों को मौके पर जारी किए गए। इस दौरान उपस्थित एसडीएम नीरज मिश्र ने बताया कि वृद्ध महिला की वर्षों से बंद पेंशन अब सीधे खाते में जमा होगी और पेंशन सत्यापन व पीपीओ जारी की प्रक्रिया भी आज ही पूर्ण की गई।

शिविर में उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिरोही जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह, तहसीलदार श्याम सिंह चारण, विकास अधिकारी मुलेंद्रसिंह, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुखराज कुमावत एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
