
शिवगंज । आज हरित राजस्थान महाअभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम,श्री गोकुल मित्र मंडल शिवगंज द्वारा शहर के नंदी गोशाला में मंडल के पूर्व अध्यक्ष गोविंद माली के नेतृत्व व भाजपा नगर मंत्री अर्जुन गहलोत की अध्यक्षता में पौधरोपण किया जिसमें मंडल के सदस्यों द्वारा 2 पेड़ लगाए गए जिसमें (बीजोड़ा नींबू) व बेलपत्र के पौधे लगाए। वही गहलोत ने कहा कि पौधों को समय समय पर पानी पिलाने हेतु मंडल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी इस महाअभियान के तहत आगे भी पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें मंडल के संयोजक रानू गोस्वामी, भगवानाराम माली, कपूराराम सोनल, कल्पेश परिहार, रतन सुथार व मंडल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
