
शिवगंज । लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा क्लब की जनरल मीटिंग परिवार सहित भव्य रूप से आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन CA मधुसूदन सिंघल की आधिकारिक यात्रा रही, जिनका पारंपरिक स्वागत माला एवं साफा पहनाकर किया गया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने क्लब की सेवाभावी गतिविधियों की सराहना करते हुए सदस्यों को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बंदरों को फल एवं खाद्य सामग्री, गायों को हरा चारा खिलाया गया तथा एक्शन संडे कार्यक्रम के अंतर्गत 150 तुलसी पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मनोरंजन हेतु हाउजी गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब सचिव लायन योगेश पटवा ने अब तक की सेवा रिपोर्ट प्रस्तुत की, वहीं अध्यक्ष लायन दीपक बंसल ने आगामी सेवा प्रोजेक्ट्स की जानकारी साझा की।

कोषाध्यक्ष लायन CA मुकेश परमार ने क्लब फीस एवं वित्तीय जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन लायन पंकज अग्रवाल एवं लायन अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने आगामी फेलोशिप टूर की योजना से भी सभी को अवगत कराया। पूरे आयोजन के संयोजक लायन हीरालाल पालीवाल रहे, जिनके समर्पित प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत गरिमामयी एवं सफल रहा। क्लब के लगभग सभी सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित रहे जिससे यह बैठक सेवा, समर्पण और सौहार्द का अनुपम उदाहरण बनी।
