
शिवगंज। नगर के सुप्रसिद्ध शायर और गीतकार सोमप्रसाद साहिल, शनिवार 26 जुलाई को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र, कृष्णायन सभागार में अपनी ग़ज़लों और गीतों का जादू बिखेरेंगे। साहित्यिक कार्यक्रम सम्मुख का संयोजन प्रमोद शर्मा कर रहे हैं। साहिल ग़ज़ल और गीत में एक जाना पहचाना नाम है। विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। आकाशवाणी पर इनकी ग़ज़लों और गीतों का प्रसारण कई बार हुआ है। साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरों में इनकी रचनाओं को सराहा जाता है। नगर के समस्त राजकीय समारोहों का बखूबी संचालन का जिम्मा भी इन्हीं के जिम्मे है।
सम्मुख कार्यक्रम में, कोटा की युवा कवयित्री शिवांगी सिंह सिकरवार भी अपनी कविताओं से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। शिवांगी का नवागत कविता संग्रह ‘ दीये की बाती बन जाओ’ का विमोचन, कार्यक्रम के मुख्य अथिति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्य लेखन में सक्रिय डॉ. सूरज सिंह नेगी करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ ग़ज़लकार लोकेश कुमार सिंह साहिल का सानिध्य रहेगा।
