नेशनल हाईवे पर नया FASTag वार्षिक पास योजना होगी शुरू होने से 4 व्हीलर वाहन मालिकों को होगा 70% तक लाभ
नई दिल्ली 2 अगस्त । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ₹3,000 के FASTag आधारित एनुअल पास की घोषणा की थी।
देश में 15 अगस्त से यह योजना लागू होगी,
निजी 4-व्हीलर वाहन मालिकों को होगा लाभ,
₹3,000 में या तो 1 वर्ष तक या 200 ट्रिप्स तक (जो पहले हो) नेशनल हाईवे पर टोल-फ्री यात्रा,
केवल गैर-कमर्शियल निजी वाहन जैसे कार, जीप, वैन दायरे में, टोल लागत में 70% तक की बचत;
औसतन प्रति ट्रिप खर्च ₹15 तक, टोल प्लाजा पर भीड़-भाड़,
प्रतीक्षा समय और कैश लेनदेन होगा कम,
पास NHAI वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा एप से 4 अगस्त से रिचार्ज/एक्टिवेट किया जा सकेगा,
यह मोदी सरकार की डिजिटल टोलिंग पहल का एक महत्वपूर्ण कदम,
इसी लॉन्ग-डिस्टेंस यात्रियों को मिलेगी राहत
