
सिरोही 8 अगस्त, 2025, भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की पुर्व संध्या पर पिण्डवाडा ब्लांक के ईसरा ग्राम में संगोष्ठी, प्रर्दशनी व प्रतियोगिता के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस की पुर्व संध्या पर कहा कि आदिवासी समुदाय ने सदियों से प्रकृति को संवारा और उसका संरक्षण करते हुए आने वाली पीढियां के लिए सहेजा हैं। गहलोत ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस हर वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश भर में आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को पहचान देना और उनके संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाना है। उन्होने सुकन्या समृद्वि योजना,पीएम सूरक्षा बीमा योजना,पीएम जीवन ज्यौति योजना, हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान व हर घर तिंरगा पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर समाज सेवी भीकसिंह भाटी ने कहा कि आदिवासी समुदाय का पर्यावरण व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा। भाटी ने आदिवासी बहनों से अपने बेटे व बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा शिक्षा दिलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं ब्यूरो की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंक मित्र अरविन्द सिंह, जतन संस्थान के लखाराम व ग्रामीणजन इत्यादि उपस्थित रहें।
