
शिवगंज 9 अगस्त 2025। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा एक्शन संडे प्रोग्राम एवं प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग जी के आह्वान पर कच्ची बस्ती, तहसील रोड, छावनी, शिवगंज में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत बस्ती के लगभग 50 बच्चों को मिठाई, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट, जूस, राखी व अन्य उपहार वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और त्यौहार को उनके लिए यादगार बनाना था।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन दीपक बंसल, सचिव लायन योगेश पटवा, कोषाध्यक्ष CA लायन मुकेश परमार, लायन पंकज अग्रवाल, लायन अनिल जैन, लायन अशोक अग्रवाल, लायन अंकित अग्रवाल सहित बच्चों के परिवारजन उपस्थित रहे।
क्लब सदस्य लायन अंकित अग्रवाल ने कहा कि “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के संबंध का पर्व नहीं, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद के प्रति हमारी जिम्मेदारी और स्नेह का भी प्रतीक है।”
लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर निरंतर समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनहित में कार्य करता रहेगा।
