सिरोही। नगरपालिका क्षेत्र में स्थाई लाइसेंसीयों की दुकानों के आस-पास वर्तमान में काफी भीड रहती है एवं दमकल वाहन वगैरह के आने जाने में समस्या होती है। दीपावली के त्योहार पर काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
जिला मजिस्ट्रेट अल्पा चैधरी ने बताया कि वर्तमान में दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए अस्थाई पटाखा लाइसेंसीयों को खुली जगह आवंटित की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित उपखंड मजिस्ट्रैट भी स्थानीय निकाय से समन्वय करते हुए स्थाई लाईसेंसीयों को भीड-भाड बाजार से बाहर अस्थाई (15 दिन) रूप से स्थानान्तरित करने की कार्यवाही करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो सकें। उन्होंने बताया कि संबंधित उपख्ंाड मजिस्ट्रेट द्वारा अपने क्षेत्र की नगरपालिका से स्थाई लाईसेन्सियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त किये जाकर खुली जगह पर दुकान आवंटन की कार्यवाही सम्पादित की जावेगी।
