समाजोपयोगी उत्पादन कार्य सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लाडनूँ-: (सैयद इरफान अली)समाजोपयोगी उत्पादक कार्य सेवा शिविर


स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं में आज दिनांक 2410 24 बार गुरुवार को समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार तिवाड़ी ने की। मुख्य अतिथि जयपाल शर्मा रहे जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगलपुरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

विशिष्ट अतिथि कालीप्रसाद शर्मा सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी पीएनबी बैंक और नंदलाल शर्मा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्वल्लन से की गई। प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों को कुल 11 दलों राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश आदि में वर्गीकृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जयपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को सफलता का पाठ पढ़ाया। अध्यक्ष महोदय रामकुमार तिवाडी ने विद्यार्थियों को शिविर का उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अक्टूबर माह में जो विद्यार्थी तिमाही टेस्ट के दौरान प्रथम स्थान हासिल किया, उन्हें मोमेंट से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिन विद्यार्थियों ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 21 विधार्थियों ने जिला पर स्थान प्राप्त किया वही इनमे से 9 विधार्थियों का विभिन्न खेलो मे राज्य स्तर पर चयन हुआ उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी शक्तिसिंह ने किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai