सेवा परमो धर्म द्वारा आंखों की जांच और ऑपरेशन निशुल्क शिविर 17 अक्टूबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । सेवा परमो धर्म शिवगंज द्वारा 17 अक्टूबर को आँखों की जाँच और ऑपरेशन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आँखो की बीमारी से परेशान आम लोगो की आँखो की जाँच, दवाइयाँ और जरूरत पड़ने पर मोतियाबिन्द का ऑपरेशन सभी निःशुल्क किये जायेंगे । इसक लिये राजस्थान में उदयपुर के सुप्रसिद्ध तारा संस्थान द्वारा संचालित डॉ सचिन भाटिया अस्पताल के सिद्धहस्त डॉक्टरो की टीम द्वारा जाँच और ऑपरेशन किये जायेंगे ।
यह शिविर शिवगंज के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा l रविवार सुबह दस बजे से दो बजे तक यह शिविर रहेगा । शिविर में जिन लोगों को आँखो के ऑपरेशन के लिये चयनित किया जायेगा उन्हें उसी दिन तारा संस्थान की बस द्वारा ऑपरेशन के लिये उदयपुर ले जाया जायेगा जहाँ जाना आना रहना खाना सब निःशुल्क रहेगा ।
सेवा परमो धर्म से दूदाराम गेहलोत ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने और अधिकाधिक लोगो तक इस का लाभ पहुंचाने के लिये सेवा परमो धर्म के सभी सदस्य कई दिनों से लगे हुये है । रिक्शा द्वारा दो दिन से आसपास के गाँवों में पैम्पलेंट बैनर और भौंपू द्वारा प्रचार किया जा रहा है।
सेवा परमो धर्म संस्था द्वारा वर्ष भर परोपकार के कार्य किये जाते है। गत वर्ष इस संस्था द्वारा पोसालिया में आँखों के ऑपरेशन हेतु शिविर लगाया था जहाँ ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड के डॉक्टरो की सेवायें ली गई थी । इसके अलावा गौसेवा पशु पक्षियो के लिये चारा ,दाना, चींटियो के लिये कीड़ी नगरा, गरीब असहाय परिवार की सहायता, पीने के शीतल जल आदि कई तरह की सेवायें की जाती है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें