Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत रोवाडा द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज ( रोवाड़ा ) । ग्राम पंचायत रोवाडा द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रोवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच परबत सिंह परमार की अध्यक्षता में किया गया। सरपंच द्वारा रीबिन काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। इस खेलकूद की भावना को लेकर रोवाडा ग्राम पंचायत से जूडे सभी गांवो के लोगो ने सरपंच, उप-सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

सरपंच परमार ने कहां कि “खेलकूद से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, जीवन में सभी व्यक्तियों को एक ना एक खेल मे रूचि रखनी ही चाहिए”। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केराल (ए), द्वितीय स्थान केराल (बी) व तृतीय स्थान रोवाडा विजेता रही। विजेता टीमो को ट्राॅफी व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। आयोजन कमेटी में एडवोकेट महेन्द्र मीणा केराल, शैलसिंह रोवाडा, सेसाराम, जसवंत मीणा, चेतन, गणेश देवासी, सोहनलाल व रोवाडा ग्राम पंचायत से जुड़े सभी गांवों के ग्रामवासी मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai