Search
Close this search box.

लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर ने स्कूली छात्रों को पेयजल की 780 वाटर ग्लास बॉटल वितरित कीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज, सुमेरपुर। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर द्वारा 23 जनवरी को महत्वपूर्ण सेवा कार्य गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें लायन नरेन्द्र जैन की प्रेरणा से इक्षिता कुमारी पुत्री धीरज भाई सिंघवी की दीक्षा महोत्सव के निमित्त स्कूली छात्र-छात्राओं को 780 वाटर ग्लास बॉटल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में निम्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, महात्मा गांधी स्कूल बड़गांव, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बड़गांव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली
इस कार्यक्रम का आयोजन लाभार्थी परिवार संघवी सुखी बेन बाबूलाल अचलाजी (सुखधाम) परिवार के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, संयोजक नरेंद्र जैन, हीरालाल पालीवाल, योगेश पटवा, सीए मुकेश परमार और सभी स्कूल के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बच्चों के मन में बहुत खुशी हुई और हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा होगा। क्लब सदस्य योगेश पटवा एवं मुकेश परमार ने बताया कि इन स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर भी हमने वितरण किया और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा। लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें