Search
Close this search box.

स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत नगर परिषद सिरोही की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ अंहिसा सर्कल पर जिला कलक्टर अल्पा चैधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, मुख्य कार्यकारी प्रकाश अग्रवाल, एसीईओ, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, आयुक्त भंवरलाल, पूर्व सभापति ताराराम माली, पार्षदगणों द्धारा श्रमदान कर किया गया।

इससे पूर्व महात्मा गांधीजी को स्मरण कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन है, और आज से स्वच्छता ही सेवा पखवाडा की शुरूआत हुई है, सामूहिक जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में शहर की सूरत बदलेगी और इस बाबत् स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा तथा स्वच्छता के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। तत्पश्चात राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण महाविद्यालय के सेमीनार हाॅल में सभी के द्वारा स्वच्छता की शपथ के साथ हस्ताक्षर किए गये।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को मनाया जाएगा और तिथिवार विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai