विद्यार्थियों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण ,जाना सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट के तकनीकी प्रोसेस को
सिरोही। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा के निर्देशन एवं सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत में मंगलवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (पुराना भवन) सिरोही के विद्यार्थियों को (5.0 एमएलडी एसटीपी ) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया।
इस मौके पर आरयूआईडीपी केप ईकाई के सहायक सामुदायिक अधिकारी विजया भारती सोनी ने सभी विध्यार्थियो को परियोजना की जानकारी देते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भ्रमण के उद्देश्यों पर चर्चा की एंव सीवरेज प्रणाली के उपयोग, रखरखाव व विद्यार्थियों की भूमिका पर जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मैसर्स एल एंड टी. लि. के इंजि. ओमकार कुशवाह ने विद्यार्थियो को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकि जानकारी दी गई व जलमल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उप चारित जल का उपयोग कहा किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गयी। इस कार्यकम में सर्पोट इजि. बृजेश , विरमाराम, मैसर्स एल एंड टी लि की सोशल आउटरीच की सदस्य प्रदीप प्रजापत, प्रवीण वैषणव एवं विद्यालय के अध्यापक रामावतार , गुलाब समेत छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
